बिहार में मार्च 2023 तक 1.20 लाख शिक्षकों की नियुक्ति, इसी माह लेकिन बदल जाएंगे ये नियम
सातवें चरण की शिक्षक नियुक्ति को लेकर लगातार मांग हो रही है. इसलिए सरकार जल्द ही विज्ञापन निकालेगी।
25 दिसम्बर 2022 के बाद किसी भी दिन सरकार सातवें चरण की औपचारिक घोषणा कर देगी।
सातवे चरण के बहाली में कई बड़े बदलाव किया जा सकता है।
इस बार ऑनलाइन आवेदन लिया जायेगा तथा पूरी पारदर्शिता के साथ बहाली होगी।
नए नियमावली के अनुसार अब BTET या CTET का नंबर भी जुड़ेगा।
इससे पहले केवल CTET पास करना होता था।
अब आपके अकेडमिक के अंको का 40 % और CTET के अंको का 60 % को मिलकर नया मेघा अंक बनाया जायेगा
टीचर भर्ती 2022 से जुडी और ख़बर के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे।
Learn More